बच्ची की माता पिता की तलाश
एक बच्ची जिसका नाम किरण है उम्र लगभग 6 साल जिस किसी की भी है मेरे पर सुरक्षित है जिस किसी की भी हो तुरंत मुझसे संपर्क करें8896786234 आज दिनांक 31 अगस्त 2018 को सायं 7:00 बजे एक 6 वर्ष की बच्ची जिसका नाम किरण है और उसकी दीदी का नाम मंजू बता रही है उसका कहना है कि कोई आदमी उसका मुंह बंद करके उसको लेकर आया और नील मत्था में छोड़ दिया जिसे अपने माता पिता का नाम एवं अपना घर का पता कुछ भी नहीं पता है कृपया इसे अधिक से अधिक पोस्ट करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें जिससे यह बच्चे अपने माता-पिता तक सुरक्षित पहुंच सके यह बच्ची मेरे पास।
Comments
Post a Comment