Posts

Showing posts from August, 2018

बच्ची की माता पिता की तलाश

Image
एक बच्ची जिसका नाम किरण है उम्र लगभग 6 साल जिस किसी की भी है मेरे पर सुरक्षित है जिस किसी की भी हो तुरंत मुझसे संपर्क करें8896786234 आज दिनांक 31 अगस्त 2018 को सायं 7:00 बजे एक 6 वर्ष की बच्ची जिसका नाम किरण है और उसकी दीदी का नाम मंजू बता रही है उसका कहना है कि कोई आदमी उसका मुंह बंद करके उसको लेकर आया और नील मत्था में छोड़ दिया जिसे अपने माता पिता का नाम एवं अपना घर का पता कुछ भी नहीं पता है कृपया इसे अधिक से अधिक पोस्ट करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें जिससे यह बच्चे अपने माता-पिता तक सुरक्षित पहुंच सके यह बच्ची मेरे पास।

चिड़ियाघर ki train में न बैठे #nilmathanews

Image

Today अपडेट #nilmathanews

Image

कोई हिन्दू न कोई मुस्लमान #nilmathanews

Image
सभी एक समान,न कोई #हिन्दू न कोई #मुस्लमान । ये #देश हम सभी का है । किसी धर्म और मजहब का नहीं है। #nilmathanews

ये तो Lucknow के हाल है। #nilmathanews

Image

90 साल की 'दादी मां' ने पहली बार भरी उड़ान

Image
नई दिल्ली: देश के छोटे शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए शुरू की गई मोदी सरकार की उड़ान योजना के सकारात्मक नतीजे दिखने लगे हैं. प्रगति कुमार नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर अपनी दादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उड़ान योजना के चलते उनकी दादी पटना से इलाहाबाद की हवाई यात्रा कर सकीं. प्रगति कुमार को आश्चर्य तब हुआ जब उनके ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रि-ट्वीट किया और लिखा कि ये दृश्य उनके लिए अनोखा हैप्रगति ने ट्वीट किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी, जयंत सिन्हा, आपका बहुत बहुत धन्यवाद. हवाई जहाज में उड़ने का सपना आखिरकार सच हुआ. मेरी 90 साल की दादी मां ने पटना से इलाहाबाद की पहली यात्रा की.' उन्होंने कहा कि दादी को हवाई जहाज में बैठते हुए उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्होंने लिखा, 'उड़ान एक बहुत बढ़िया पहल है. उम्मीद है कि इस योजना से ऐसे ही कई सपने साकार होंगे.' पीएम ने कहा शुक्रिया प्रगति के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'ये अनोखा दृश्य है! उड़ान के बारे में तारीफ भरे शब्दों के लिए धन्यवाद.' उन्होंने आगे लिखा, 'हम...

Badle Hai Hum , Lucknow - Nilmatha News

Image